पढने और संकलन का शौक ही इस ब्लॉग का आधार है... महान कवि, शायर, रचनाकार और उनकी उत्कृष्ट रचनाएँ.... हमारे मित्र... हमारे गुरु... हमारे मार्गदर्शक... निश्चित रूप से हमारी बहुमूल्य धरोहर... विशुद्ध रूप से एक अव्यवसायिक संकलन जिसका एक मात्र और निःस्वार्थ उद्देश्य महान काव्य किवदंतियों के अप्रतिम रचना संसार को अधिकाधिक काव्य रसिकों तक पंहुचाना है... "काव्य मंजूषा"

Wednesday 13 March 2013

भूले को घर लावे...



अवधू भूले को घर लावे।
सो जन हमको भावे, अवधू भूले को घर लावे॥

घर में योग, भोग घर ही में, घर तजि बन नहीं धावे।
बन के गए कल्पना उपजे अब धों कहाँ समावे॥
अवधू भूले को घर लावे॥

घर में जुक्ति, मुक्ति घर ही में, जो जीगुरु अलख जगावे।
सहज सुन्न में रहे समाना, सहज समाधि लावे॥
अवधू भूले को घर लावे॥

उनमुनि रहै ब्रह्म को चीन्हे, हरम तत्त्व को ध्यावे।
सुरत निरत से मेला करके, अनहद नाद बजावे॥
अवधू भूले को घर लावे॥

घर में बसत, बस्तु भी घर है, घर ही बस्तु मलावे।
कहै कबीर सुनो हो अवधू, ज्यों का त्यों ठहरावे॥
अवधू भूले को घर लावे॥

_______________________