पढने और संकलन का शौक ही इस ब्लॉग का आधार है... महान कवि, शायर, रचनाकार और उनकी उत्कृष्ट रचनाएँ.... हमारे मित्र... हमारे गुरु... हमारे मार्गदर्शक... निश्चित रूप से हमारी बहुमूल्य धरोहर... विशुद्ध रूप से एक अव्यवसायिक संकलन जिसका एक मात्र और निःस्वार्थ उद्देश्य महान काव्य किवदंतियों के अप्रतिम रचना संसार को अधिकाधिक काव्य रसिकों तक पंहुचाना है... "काव्य मंजूषा"

Monday 11 March 2013

भजन बिनु जीवत जैसे प्रेत

भजन बिनु जीवत जैसे प्रेत।
मलिन मंद मति डोलत घर-घर, उदर भरन के हेत॥
भजन बिनु जीवत जैसे प्रेत।

मुख कटु-बचन नित्त पर निंदा, संगति सुजस न लेत।
कबहुँ पाप करय पावत धन, गाड़ि धूरि तिही देत॥
भजन बिनु जीवत जैसे प्रेत।

गुरु ब्रहमन अरु संत-सुजन के, जात कबहुँ निकेत।
सेवा नहिं भगवंत - चरण की, भवन नील कौं खेत॥
भजन बिनु जीवत जैसे प्रेत।

कथा नहीं गुण-गीत सुजस हरि, सब काहू दुख देत।
ताकी कथा कहाँ सुनि सूरज, बूड़त कुटुंब समेत॥
भजन बिनु जीवत जैसे प्रेत।

________________________________