पढने और संकलन का शौक ही इस ब्लॉग का आधार है... महान कवि, शायर, रचनाकार और उनकी उत्कृष्ट रचनाएँ.... हमारे मित्र... हमारे गुरु... हमारे मार्गदर्शक... निश्चित रूप से हमारी बहुमूल्य धरोहर... विशुद्ध रूप से एक अव्यवसायिक संकलन जिसका एक मात्र और निःस्वार्थ उद्देश्य महान काव्य किवदंतियों के अप्रतिम रचना संसार को अधिकाधिक काव्य रसिकों तक पंहुचाना है... "काव्य मंजूषा"

Tuesday 31 July 2012

मृदुल तूलिका

रजतकरों की मृदुल तूलिका
से ले तुहिन-बिंदु सुकुमार,
कलियों पर जब आंक रहा था 
करुण कथा अपनी संसार,

तरल ह्रदय की उच्छ्वास
जब भोले मेघ लुटा जाते,
अन्धकार दिन की चोटों पर 
अंजन बरसाने आते!

मधु की बूंदों में छलके जब 
तारक-लोकों के शुचि फूल,
विधुर ह्रदय की मृदु कम्पन सा 
सिहर उठा वह नीरव कूल,

मूक प्रणय से, मधुर व्यथा से,
स्वप्नलोक के से आह्वान,
वे आये चुपचाप सुनाने 
तब मधुमय मुरली की तान!

चल चितवन के दूत सुना 
उनके, पल में रहस्य की बात,
मेरे निर्निमेय पलकों पर 
मचा गए क्या क्या उत्पात! 

जीवन है उन्माद तभी से 
निधियां प्राणों के छाले, 
मांग रहा है विपुल वेदना...
के मन प्याले पर प्याले!

पीड़ा का साम्राज्य बस गया 
उस दिन दूर क्षितिज के पार,
मिटाना था निर्वाण जहां 
नीरव रोदन था पहरेदार!

कैसे कहती हो सपना है 
अली! उस मूक मिलन की बात?
भरे हुए अब तक फूलों में 
मेरे आंसू उनके हास! 
________________