पढने और संकलन का शौक ही इस ब्लॉग का आधार है... महान कवि, शायर, रचनाकार और उनकी उत्कृष्ट रचनाएँ.... हमारे मित्र... हमारे गुरु... हमारे मार्गदर्शक... निश्चित रूप से हमारी बहुमूल्य धरोहर... विशुद्ध रूप से एक अव्यवसायिक संकलन जिसका एक मात्र और निःस्वार्थ उद्देश्य महान काव्य किवदंतियों के अप्रतिम रचना संसार को अधिकाधिक काव्य रसिकों तक पंहुचाना है... "काव्य मंजूषा"

Wednesday 20 June 2012

सराब

शोर यूँ ही न परिंदों ने मचाया होगा. 
कोई जंगल की तरफ शहर से आया होगा. 

पेड़ के काटने वालों को ये मालूम तो था, 
जिस्म जल जायेंगे जब सर पे न साया होगा. 

बानी-ए-जश्न-ए-बहारां' ने ये सोचा भी नहीं, 
किसने काँटों को लहू अपना पिलाया होगा. 

अपने जंगल से जो घबरा के उड़े थे प्यासे,
ये सराब' उनको समंदर नजर आया होगा. 

बिजली के तार पे बैठा हुआ तनहा पंछी,
सोचता है की वो जंगल तो पराया होगा.

______________शब्दार्थ ______________
बानी-ए-जश्ने-बहारां = बसंतोत्सव शुरू करने वाला | सराब = मरीचिका |
__________________________________