पढने और संकलन का शौक ही इस ब्लॉग का आधार है... महान कवि, शायर, रचनाकार और उनकी उत्कृष्ट रचनाएँ.... हमारे मित्र... हमारे गुरु... हमारे मार्गदर्शक... निश्चित रूप से हमारी बहुमूल्य धरोहर... विशुद्ध रूप से एक अव्यवसायिक संकलन जिसका एक मात्र और निःस्वार्थ उद्देश्य महान काव्य किवदंतियों के अप्रतिम रचना संसार को अधिकाधिक काव्य रसिकों तक पंहुचाना है... "काव्य मंजूषा"

Wednesday 25 July 2012

नज़र-ए-इनायत

आह को चाहिए इक उम्र असर होने तक. 
कौन जीता है तेरे जुल्फ के सर होने तक. 

आशिकी सब्र तलब और तमन्ना बेताब, 
दिल का क्या रंग करूँ खून-ए-जिगर होने तक. 

हमने माना की तगाफुल' न करोगे लेकिन,
ख़ाक हो जावेंगे हम तुमको खबर होने तक. 

परतवे खूर' से है शबनम को फ़ना' की तालीम', 
मैं भी हूँ एक इनायत की नज़र' होने तक. 

गमेहस्ती का असद किससे हो जुज मर्ग' इलाज, 
शमअ हर रंग में जलती है सहर होने तक.

_____________शब्दार्थ_______________
| तगाफुल=नजरअंदाज | परतवे खूर=सूर्य की किरण | फ़ना=मिट जाना | तालीम=शिक्षा | नज़र=भेंट | जुज मर्ग=मौत के सिवाय | 
_________________________________