पढने और संकलन का शौक ही इस ब्लॉग का आधार है... महान कवि, शायर, रचनाकार और उनकी उत्कृष्ट रचनाएँ.... हमारे मित्र... हमारे गुरु... हमारे मार्गदर्शक... निश्चित रूप से हमारी बहुमूल्य धरोहर... विशुद्ध रूप से एक अव्यवसायिक संकलन जिसका एक मात्र और निःस्वार्थ उद्देश्य महान काव्य किवदंतियों के अप्रतिम रचना संसार को अधिकाधिक काव्य रसिकों तक पंहुचाना है... "काव्य मंजूषा"

Monday 2 July 2012

गजल १

हम को अपनी पुरफिशानी' का सिला क्यों कर मिले.
चाँद पर जाकर भी ऐ दुनिया हमें पत्थर मिले.

सहने गुलशन' का ये आलम था कि जब आंधी रुकी,
हर तरफ बिखरे हुए कुछ तितलियों के पर मिले.

रहबरों' के दम से अब राहों में इतनी भीड़ है,
सोचते हैं अपने घर का रास्ता क्यों कर मिले.

किसको अब सिजदों' कि हसरत किसको जौके बंदगी,
सर के दुश्मन थे सभी जितने भी संगेदर' मिले.

उनके हाथों में कतील इक दिन छुरी देखोगे तुम,
वो मुनाफिक' जो गले लगाकर तुम्हें अक्सर मिले.

_________________शब्दार्थ_____________________
| पुरफिशानी=मिहनत/परिश्रम |  सहने गुलशन=बाग़ का आँगन | रहबर=मार्गदर्शक | सिजदा=श्रद्धा में झुकना | जौके बंदगी=पूजा का शौक | संगेदर=पत्थर के दर | मुनाफिक=बुराई करने वाला |
___________________________________________