पढने और संकलन का शौक ही इस ब्लॉग का आधार है... महान कवि, शायर, रचनाकार और उनकी उत्कृष्ट रचनाएँ.... हमारे मित्र... हमारे गुरु... हमारे मार्गदर्शक... निश्चित रूप से हमारी बहुमूल्य धरोहर... विशुद्ध रूप से एक अव्यवसायिक संकलन जिसका एक मात्र और निःस्वार्थ उद्देश्य महान काव्य किवदंतियों के अप्रतिम रचना संसार को अधिकाधिक काव्य रसिकों तक पंहुचाना है... "काव्य मंजूषा"

Thursday 21 June 2012

अजनबी से हम

ठानी थी दिल में अब न मिलेंगे किसी से हम. 
पर क्या करें के हो गए नाचार' जी से हम. 

बे-रोये मिस्ले-अब्र' न निकला गुबारे-दिल,
कहते थे उनको बर्के-तबस्सुम' हंसी से हम.

मुह देखने से पहले भी किस दिन वह साफ़ थे, 
बे-वज्ह क्यों गुबार' रखें आरसी' से हम. 

क्या दिल को ले गया कोई बेगाना-आशना' 
क्यों अपने जी को लगते हैं कुछ अजनबी से हम. 

साहब ने इस गुलाम को आजाद कर दिया, 
लो बंदगी कि छूट गए बंदगी' से हम.

_________________शब्दार्थ _____________________
नाचार = बेबस | मिस्लेअब्र = घटाओं कि तरह | बर्के तबस्सुम = जिसकी मुस्कान बिजली कि तरह हो | गुबार = मैल | आरसी = आईना | बेगाना-आशना = अनजान मित्र | बंदगी = चाकरी |
____________________________________________